स्नैपडील ने फिर की गलती, डिलीवर किया सैकेंड हैंड फोन

punjabkesari.in Wednesday, Jan 07, 2015 - 01:15 PM (IST)

नई दिल्लीः ऑनलाइन शॉपिंग वैबसाइट स्नैपडील ने एक बार फिर अपनी लापरवाही दिखाते हुए एक व्यक्ति को पुराना मोबाइल फोन डिलीवर कर दिया है। एक अखबार में छपी खबर के मुताबिक नई दिल्ली में रहने वाले गौतम सचदेवा ने 24 दिसंबर 2014 को एक एलजी जी2 स्मार्टफोन स्नैपडील से ऑर्डर किया था। गौतम यह फोन अपने पिता को नए साल के गिफ्ट के तौर पर देना चाहता था।

पिता को गिफ्ट देने की गौतम की इस ख्वाहिश को स्नैपडील ने सैकेंड हैंड फोन डिलीवर करके मिट्टी में मिला दिया। गौतम का कहना है कि कंपनी हर प्रोडक्ट को 100 फीसदी सही और चेक किया हुआ बताती है लेकिन उनका फोन चेक किया हुआ भी नहीं था।

आपको बतां दें कि इससे पहले भी स्नैपडील ने ऐसा कई बार किया है। करीब महीने भर पहले पुणे के औंध में रहने वाले दर्शन काबरा ने स्नैपडील से आईफोन ऑर्डर किया था लेकिन पैकेट खोलते ही मानों उनके पैरों तले जमीन ही खिसक गई। स्नैपडील ने उन्हें बॉक्स में कोई आईफोन नहीं, बल्कि लकड़ी के टुकड़े भेजे थे।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News