मार्क ज़करबर्ग ने शुरू किया बुक क्लब

Monday, Jan 05, 2015 - 01:27 PM (IST)

न्यूयार्क: मार्क जुकरबर्ग फेसबुक पर कुछ और किताबें शामिल करना चाहते हैं। फेसबुक के संस्थापक और सीईआे जुकरबर्ग ने हाल ही में अपने पेज पर लिखा कि अलग अलग संस्कृतियों, विश्वासों और तकनीकों के बारे में जानने के लिए उन्होंने 2015 के हर दूसरे सप्ताह एक किताब पढऩे का संकल्प किया है।  

जुकरबर्ग ने ‘‘ए ईयर ऑफ बुक्स’’ नाम से एक पेज बनाया है और दोस्तों से इस परियोजना से जुडऩे का आह्वान किया। कल दोपहर तक इसे एक लाख से अधिक लाइक मिले। जुकरबर्ग ने लिखा, ‘‘मैं किताबें पढऩे को लेकर काफी उत्साहित हूं। किताबें पढऩे से बौद्धिक अनुभव मिलता है। किताबें आज के मीडिया की तुलना में किसी भी मुद्दे को ज्यादा विस्तार से समझने का मौका देती हैं।’’

जुकरबर्ग ने इसके लिए पहली किताब मोसेस नैम की लिखी ‘‘द एंड ऑफ पॉवर ’’को चुना है। यह किताब बैस्ट सैलर लिस्ट में है ।

Advertising