अब आया केजरीवाल का "मफलर मैन" गेम

punjabkesari.in Monday, Jan 05, 2015 - 10:29 AM (IST)

नई दिल्लीः आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल का मफलर स्टाइल काफी फेमस है। वह "आप" की टोपी के साथ मफलर पहनते हैं। अब पार्टी ने इसे अपना हथियार बना लिया है।

"आप" ने अब दिल्ली में होने वाले चुनावों के लिए मफलर मैन टैग को अपना मार्कीटिंग टूल बना लिया है। इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टैक्नोलॉजी के आप पार्टी के स्वयंसेवकों ने एक एप्प डेवलपमेंट कंपनी से हाथ मिलाकर "मफलर मैन" नाम का गेम विकसित किया है।

इस गेम में मफलर मेन भ्रष्टाचार और बिजली, महिलाओं की सुरक्षा जैसे मुद्दों के खिलाफ लड़ाई लड़ता है। हालांकि आप पार्टी ऑफिशियल रूप से इस एप्प को प्रमोट नहीं कर रही है। यह एप्प फिलहाल एंड्रॉयड पर उपलब्ध है।

इस बारे में एप्प विकसित करने वाली टीम के एक सदस्य मोहित रमानी का कहना है कि इस हमने कुछ अलग करने की कोशिश की है और मफलर हैशटैग का लाभ उठाने का सबसे अच्छा तरीका यह था कि इस पर एक गेम बनाया जाए, जहा हर प्लेयर हीरो बन सकता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News