मंजूरियों के बाद रूस को शुरू करेगा निर्यात अमूल

Saturday, Jan 03, 2015 - 01:24 AM (IST)

हैदराबाद: गुजरात सहकारिता दुग्ध विपणन महासंघ ने कहा कि आवश्यक नियामकीय मंजूरियां हासिल करने के बाद रूस को 2 से 3 माह में निर्यात शुरू किया जाएगा। महासंघ अमूल ब्रांड से डेयरी उत्पाद बेचता है।

महासंघ के प्रबंध निदेशक आर.एस. सोढी ने कहा, ‘‘रूस से निरीक्षण दल पहले ही हमारे संयंत्रों का दौरा कर चुके हैं। उन्होंने हमारे संयंत्रों को मंजूरी दी है। कुछ नियामकीय मुद्दे हैं जिन्हें हल किया जाना है।’’ ऐसा होने पर अमूल रूसी बाजार में प्रवेश करने वाला पहला भारतीय डेयरी उत्पाद हो जाएगा।
 

Advertising