नए साल पर तेल कंपनियों ने दिया आम आदमी को तोहफा

Friday, Jan 02, 2015 - 01:04 AM (IST)

पैट्रोल, डीजल के दाम 2 रुपए प्रति लीटर घटे
नई दिल्ली (अनस): कच्चे तेल की वैश्विक कीमत के घटते हुए 55 डॉलर प्रति बैरल से नीचे चले जाने के कारण तेल विपणन कंपनियों ने पैट्रोल और डीजल दोनों की ही कीमत में प्रति लीटर 2 रुपए की कटौती कर आम आदमी को नववर्ष का तोहफा दिया है।

इस कटौती में हालांकि स्थानीय कर के प्रभाव को शामिल नहीं किया गया है। इसके साथ ही सरकार ने पैट्रोल व डीजल दोनों पर 2 रुपए प्रति लीटर एक्साइज ड्यूटी बढ़ाई है। एक्साइज ड्यूटी वीरवार रात 12 बजे से प्रभावी होगी। लेकिन,अभी यह स्पष्ट नहीं है कि तेल विपणन कंपनियां इस वृद्धि का भार उपभोक्ताओं पर डालेंगी या स्वयं वहन करेंगी।

Advertising