अरहर दाल के भाव में तेज गिरावट

Saturday, Sep 24, 2016 - 05:28 PM (IST)

नई दिल्लीः अरहर दाल ने एक बार फिर बाजारों में अपनी चमक बढ़ाई है। अरहर की दाल में तेज गिरावट आई है। इस हफ्ते अरहर दाल के थोक दाम में भारी गिरावट दर्ज की गई है। मसूर दाल की कीमत घटी है लेकिन चना दाल की कीमत में वृद्धि जारी है। हालांकि सब्जियों के दामों में स्थिरता देखने को मिली। 

पिछले महीने अरहर दाल की कीमत 80-83 रुपए प्रति किलो थी जबकि पिछले हफ्ते 95-98 रुपए प्रति किलो और शुक्रवार को 87-92 रुपए प्रति किलो दर्ज की गई। वहीं मसूर दाल 67-69 रुपए प्रति किलो, चना दाल 109-111 रुपए प्रति किलो, शरबती चावल 28-33 रुपए प्रति किलो, गेहूं दड़ा 18.05 रुपए प्रति किलो, तेल सरसों 88.50 रुपए प्रति किलो, चीनी शामली 36.05 रुपए प्रति किलो रही। वहीं अगर हम सब्जियों की बात करें तो आलू 12 रुपए प्रति किलो, प्याज 05 रुपए प्रति किलो, टमाटर 14 रुपए प्रति किलो रही। 

  पिछले महीने पिछले हफ्ते
अरहर दाल 80-83 95-98
मसूर दाल 68-70 68-70
चना दाल 90-91 107-108
शरबती चावल 31-36 28-33
गेहूं दड़ा 18.30 18.05
तेल सरसों 88.50 87.50
चीनी शामली 35.50 36.20
आलू 13.00 12.00
प्याज 07.60 05.00
टमाटर 10.00 14.00

खाद्य वस्तुओं के भाव बुधवार को दिल्ली के नया बाजार लॉरेंस रोड और आजादपुर थोक मंडी के हैं। 

आज बंद भाव इस प्रकार रहे भाव रुपया प्रति क्विंटल में
उड़द 7600-9200 रुपए, उड़द छिलका स्थानीय 8100-8200, उडद सर्वोत्तम 8200-8700 रुपए, धोया 8600-8900 रुपए, मूंग 5100-5800 रुपए, दाल मूंग छिलका स्थानीय 5600-6000 रुपए, मूंग धोया स्थानीय 6200-6700 रुपए और बेहतरीन क्वालिटी 6700-6900 रुपए। मसूर छोटी 5700-5900 रुपए, बोल्ड 5750-5950 रुपए, दाल मसूर स्थानीय 6150-6650 रुपए, बेहतरीन क्वालिटी 6250-6750 रुपए, मलका स्थानीय 6500-71000 रुपए, बेहतरीन 6600-7100 रुपए, मोंठ 4200-4500 रुपए, अरहर 7300 रुपए, दाल अरहर दड़ा 9300-11,100 रुपए। चना 9700-9900 रुपए, चना दाल 9900-10,100 रुपए, बेहतरीन क्वालिटी 10200-10300 रुपए, बेसन 35 किग्रा, शक्तिभोग 4100 रुपए, काबुली चना छोटा 9400-10,000 रुपए, डाबरा 2700-2800 रुपए, आयातित 4700-5100 रुपए, लोबिया  5400-5600 रुपए, मटर सफेद 2900-2925 रुपए और हरी 3100-3200 रुपए।

 

Advertising