आर्सेलर मित्तल का शुद्ध लाभ दिसंबर तिमाही में तीन गुना से अधिक होकर 404.5 करोड़ डॉलर पर

Thursday, Feb 10, 2022 - 03:49 PM (IST)

नई दिल्लीः इस्पात एवं खनन कंपनी आर्सेलरमित्तल का शुद्ध लाभ दिसंबर में खत्म तिमाही में तीन गुना से अधिक होकर 404.5 करोड़ डॉलर (करीब 30,100 करोड़ रुपए) पर पहुंच गया। पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में कंपनी का शुद्ध लाभ 120.7 करोड़ डॉलर रहा था। कंपनी ने बृहस्पतिवार को बताया कि अक्टूबर-दिसंबर, 2021 की तिमाही के बीच उसकी बिक्री बढ़कर 2,080.6 करोड़ डॉलर पर पहुंच गई, जो एक वर्ष पहले समान अवधि में 1,418.4 करोड़ डॉलर थी।

कंपनी जनवरी से दिसंबर के वित्त वर्ष का अनुसरण करती है। इस लिहाज से दिसंबर तिमाही उसकी चौथी तिमाही होती है। आर्सेलरमित्तल के मुख्य कार्यपालक अधिकारी आदित्य मित्तल ने एक वक्तव्य में कहा, ‘‘2021 में कई मोर्चों पर हमारी प्रगति की रफ्तार तेज रही। कोविड-19 की पाबंदिया हटने से सभी बाजारों में मांग बढ़ी जिससे लाभ भी अधिक हुआ।’’ 
 

jyoti choudhary

Advertising