अप्रैल-जून तिमाही में आर्सेलर मित्तल को 55.9 करोड़ डॉलर का घाटा

punjabkesari.in Thursday, Jul 30, 2020 - 02:10 PM (IST)

नई दिल्ली: इस्पात क्षेत्र की वैश्विक कंपनी आर्सेलरमित्तल को 30 जून को समाप्त दूसरी तिमाही में 55.9 करोड़ डॉलर का शुद्ध घाटा हुआ है। कोविड-19 महामारी के बीच कंपनी को यह नुकसान उठाना पड़ा है। कंपनी ने दूसरी तिमाही को अपने इतिहास का सबसे खराब समय करार दिया है। दुनिया की सबसे बड़ी इस्पात कंपनी को इससे पिछले साल की समान तिमाही में 44.7 करोड़ डॉलर का शुद्ध घाटा हुआ था।

लक्जमबर्ग मुख्यालय वाली एकीकृत इस्पात एवं खनन कंपनी का वित्त वर्ष जनवरी-दिसंबर होता है। कंपनी ने बयान में कहा कि तिमाही के दौरान उसकी बिक्री घटकर 11 अरब डॉलर रह गई, जो इससे पिछले साल की समान तिमाही में 19.3 अरब डॉलर थी। कंपनी ने कहा कि तिमाही के दौरान उसकी इस्पात की कुल आपूर्ति 23.7 प्रतिशत घटकर 1.48 करोड़ टन रही। कंपनी ने कहा कि सभी क्षेत्रों में कोविड-19 महामारी की वजह से इस्पात की मांग बुरी तरह प्रभावित हुई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

rajesh kumar

Recommended News

Related News