एयरटेल और टिगो के विलय को मंजूरी

punjabkesari.in Tuesday, Oct 03, 2017 - 04:31 PM (IST)

नई दिल्लीः दूरसंचार सेवाएं देने वाली प्रमुख कंपनी भारती एयरटेल की अफ्रीकी देश घाना की इकाई भारती घाना लिमिटेड (एयरटेल) और मिलिकॉम घाना लिमिटेड (टिगो) के विलय को घाना के राष्ट्रीय संचार अधिकरण (एन.सी.ए.) ने अनुमोदित कर दिया है।  भारती एयरटेल ने आज यहां जारी बयान में कहा कि एनसीए ने इन दोनों कंपनियों के विलय को मंजूरी दे दी है।

इस विलय से घाना में दूसरी बड़ी मोबाइल नेटवर्क कंपनी बनाने का मार्ग प्रशस्त हो गया है। इन दोनों कंपनियों ने इस वर्ष मार्च में इस विलय की घोषणा की थी जो नियामकों की मंजूरी पर निर्भर है। एन.सी.ए. ने इस विलय से बनने वाली कंपनी को ग्राहकों को परिवर्तन के बारे में बताने और इसके लिए विलय से 30 दिनों के भीतर उपाय करने के लिए कहा गया है। विलय के बाद बनने वाली कंपनी के पास 25 जनवरी 2024 तक वैध थ्री जी और 30 अक्टूबर 2021 तक वैध टू जी लाइसेंस है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News