17 साल में पहली बार Apple का कमजोर प्रदर्शन, मुनाफे में आई गिरावट

Wednesday, Jan 30, 2019 - 01:15 PM (IST)

सैन फ्रांसिस्कोः 2018 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में एप्पल को 1.41 लाख करोड़ रुपए (1,997 करोड़ डॉलर) का मुनाफा हुआ। यह 2017 की दिसंबर तिमाही से 1 फीसदी कम है। रेवेन्यू में 4.5 फीसदी की गिरावट आई है। यह 5.98 लाख करोड़ रुपए (8,431 करोड़ डॉलर) रहा है। चीन में बिजनेस कमजोर रहने और आईफोन की बिक्री में कमी की वजह से ऐसा हुआ है। 2017 की दिसंबर तिमाही के मुकाबले 2018 की दिसंबर तिमाही में एप्पल 15 फीसदी कम आईफोन बेच पाई। एप्पल का 60 फीसदी रेवेन्यू आईफोन की बिक्री से आता है।

17 साल में पहली बार आई गिरावट
17 साल में पहली बार ऐसा हुआ है कि दिसंबर तिमाही में एप्पल के मुनाफे और रेवेन्यू में गिरावट आई है। इससे पहले 2001 में ऐसा हुआ था। एप्पल के लिए दिसंबर तिमाही इसलिए अहम है क्योंकि यह छुट्टियों वाली तिमाही होती है जिसमें बिक्री बढ़ने की उम्मीद रहती है।

2018 की दिसंबर तिमाही में एप्पल का सर्विसेस रेवेन्यू 77,390 करोड़ रुपए (1,090 करोड़ डॉलर) रहा। यह अब तक का रिकॉर्ड है। दिसंबर 2017 के मुकाबले यह 19 फीसदी ज्यादा है। सर्विसेज में एप्पल पे, एप्पल म्यूजिक, और आईक्लाउड स्टोरेज जैसी सेवाएं शामिल हैं। वियरेबल्स और एसेसरीज से कंपनी की बिक्री में 33 फीसदी इजाफा हुआ है।

एप्पल ने पहले ही घटा दिया था रेवेन्यू गाइडेंस
कंपनी के सीईओ टिम कुक ने 2 दिसंबर को निवेशकों को पत्र लिखकर कहा था कि चीन में बिक्री घटने की वजह से दिसंबर तिमाही में कुल रेवेन्यू पिछले अनुमान से 5.5 फीसदी कम रहेगा। उन्होंने कहा था कि कंपनी का रेवेन्यू 5.8 लाख करोड़ रुपए रहेगा। पहले 6.2 से 6.5 लाख करोड़ रुपए का अनुमान जारी किया गया था लेकिन एप्पल ने इस बार आईफोन, आईपैड और मैक की कितनी यूनिट बिकी हैं यह जानकारी नहीं दी। कंपनी ने पिछली बार नतीजे घोषित करते वक्त ही कह दिया था कि अगली बार से बिक्री की संख्या के बजाय सिर्फ रेवेन्यू के आंकड़े पेश किए जाएंगे।

चीन से रेवेन्यू में 27% की कमी
2018 की दिसंबर तिमाही में चीन के एप्पल की कमाई  93,507 करोड़ रुपए (1,317 करोड़ डॉलर) रही। यह 2017 की दिसंबर तिमाही के 1.27 लाख करोड़ रुपए (1,796 करोड़ डॉलर) के रेवेन्यू की तुलना में 27 फीसदी कम है।

मुनाफे में ज्यादा कमी नहीं, इसलिए शेयर में 5.5% तेजी
दिसंबर तिमाही का रेवेन्यू गाइडेंस घटाने का बाद यह माना जा रहा था कि एपल को बड़ा नुकसान हो सकता है लेकिन कंपनी का मुनाफा और रेवेन्यू विश्लेषकों के अनुमान के आस-पास ही रहा। इसलिए मंगलवार को शेयर में 5.5 फीसदी तेजी आई।


 

jyoti choudhary

Advertising