म्यूजिक लवर्स के लिए एप्पल का तोहफा

Tuesday, Jun 06, 2017 - 04:49 PM (IST)

नई दिल्ली: ऐपल का सबसे बड़ा डिवेलपर इवेंट डब्ल्यूडब्ल्यूडीसी 2017 कैलिफॉर्निया के सैन जोस में शुरू हो चुका है। एप्पल ने म्यूजिक लवर्स के लिए भी शानदार तोहफा दिया है। एप्पल ने Home pod लॉंच करने की घोषणा की है, जिसमें 4 इंच का वूफर ओर A8 चिप लगी होगी।

इसकी खासियत की बात करें तो इस एेपल होमपॉड की हाइट 7 इंच है। इसमें एप्पल का डिजिटल असिस्टेंट सिरी इनबिल्ट होगा। इस स्पीकर में वॉयस कमांड फीचर दिया गया है जो खुद बोलकर होमपॉड को ऑपरेट कर सकते हैं और जिससे अाप गाना सुन सकते हैं। इसके अलावा अाप स्पीकर की मदद से आप सिरी से चैट कर सकते हैं और घर की लाइट को भी ऑन/ऑफ कर सकेंगे।

कीमत की बात करें तो होमपॉड स्पीकर की कीमत $349 यानी करीब 22,466 रुपए  होगी। यह स्पीकर साल 2017 के अंत तक बाजार में बिक्री के लिए उपलब्ध हो जाएगा। अमेजॉन इको की कीमत $180 यानी करीब 11,586 रुपए, जबकि गूगल होम की कीमत $130 यानी करीब 8,366 रुपए है।

Advertising