Apple भारत में खोलेगा ऑनलाइन स्टोर, अगले दो महीने में खोलने की तैयारी

Wednesday, Aug 26, 2020 - 10:38 AM (IST)

नई दिल्ली: आईफोन बनाने वाली अमेरिकी कंपनी एप्पल अगले दो महीने में भारत में अपना ऑनलाइन स्टोर खोलने की तैयारी कर रही है। सूत्रों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

इस घटनाक्रम की जानकारी रखने वाले सूत्रों ने कहा कि एप्पल सितंबर-अक्टूबर में अपना ऑनलाइन स्टोर पेश करने की तैयारी कर रही है। यह स्टोर त्यौहारी मौसम समय खोला जा सकता है। इससे कंपनी को दशहरा और दिवाली के समय में मांग का फायदा मिलने की उम्मीद है।

इस संबंध में कंपनी को किए गए ई-मेल का जवाब नहीं मिला है। खबरों की माने तो एप्पल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी टिम कुक ने इस साल के अंत तक भारत में एप्पल का ऑनलाइन स्टोर खोलने के बारे में फरवरी में ही कहा था।

 

 

rajesh kumar

Advertising