iPhone को लगा जोर का झटका, Apple को पहली बार 630 अरब रुपए का नुकसान!

Thursday, Jan 03, 2019 - 06:31 PM (IST)

कैलिफॉर्नियाः 15 साल में पहली बार आईफोन कंपनी एप्पल में बड़ी घबराहट देखने को मिली। इसका कारण यह है कि अब लोगों में आईफोन की उतनी वैल्यू नहीं रही जितनी कंपनी ने पहले उम्मीद की थी। ऐसे में कंपनी को कमाई घटने का डर सता रहा है। एप्पल को लगता है कि उसके नए लांच हुए प्रॉडक्ट से उस की सेल को बड़ा फायदा हुआ है लेकिन ऐसा नहीं हुआ। इसलिए उसने 29 दिसंबर को खत्म तिमाही के लिए रेवेन्यू गाइडेंस घटाकर 84 अरब डॉलर कर दिया है। पहले 89 से 93 अरब डॉलर की कमाई का अनुमान जताया था। इस तरह कंपनी को 9 अरब डॉलर यानी लगभग 630 अरब रुपए का नुकसान हो सकता है।

एप्पल के सीईओ टिम कुक ने बुधवार को कहा कि चीन की अर्थव्यवस्था में कमजोरी और नए आईफोन की बिक्री उम्मीद के मुताबिक नहीं रहने की वजह से रेवेन्यू गाइडेंस कम किया गया है। पिछले 15 साल में पहली बार ऐसा हुआ है। टिम कुक की घोषणा के बाद एप्पल के शेयर में बुधवार को 7 फीसदी से ज्यादा गिरावट आ गई। एप्पल की सप्लायर कंपनियों के शेयरों को भी नुकसान उठाना पड़ा। एप्पल का मेमोरी प्रोड्यूसर बनाने वाली कंपनी एसके हाईनिक्स के शेयर में 4.3 फीसदी गिरावट दर्ज की गई। एप्पल के लिए चिप और डिस्प्ले बनाने वाली सैमसंग का शेयर 2 फीसदी गिर गया।

एप्पल ने बीते साल की सितंबर तिमाही के नतीजे जारी करते हुए नवंबर में कहा था कि नए प्रोडक्ट बनाने की रफ्तार डिमांड से कम रह सकती है। साथ ही ऐलान किया कि अगली बार से आईफोन, आईपैड या कंप्यूटर की बिक्री के आंकड़े पेश नहीं करेगी। सितंबर तिमाही में आईफोन की बिक्री में सिर्फ 0.4 फीसदी इजाफा हुआ था।

आईफोन एप्पल का फ्लैगशिप प्रोडक्ट है। कंपनी की आय में आईफोन की बिक्री की दो तिहाई हिस्सेदारी है। एप्पल ने साल 2007 में आईफोन लॉन्च किया था। एप्पल दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी है। अगस्त 2018 में इसका मार्केट कैप एक ट्रिलियन डॉलर हो गया था।

jyoti choudhary

Advertising