एप्पल का डब्ल धमाका, आईफोन 8 को भूल जाएंगे आप

Tuesday, Mar 21, 2017 - 08:19 PM (IST)

नई दिल्ली: ऐप्पल ने एक बार फिर धमाका करते हुए अपने लोकप्रिय हैंडसेट आईफोन 7 और आईफोन 7 प्लस को नए रंग में पेश किया है। जिसे देखने के बाद आप आईफोन 8 को भूल जाएंगे। ऐसा पहली बार है जब आईफोन अपने ट्रेडिशनल कलर को छोड़ रेड कलर की बॉडी के साथ आएगा। 



IPhone 7 और IPhone 7 प्लस (RED) है कुछ खास
-आईफोन 7 में 4.7 इंच डिस्प्ले दिया गया है जिसकी रिजॉल्यूशन 1334 x 750 है। जिसमें 1920 x 1080 पिक्सल रिजॉल्यूशन दी गई है।

-आईफोन 7 और आईफोन 7 प्लस का नया लाल रंग वाला लिमिटेड एडिशन हैंडसेट सिर्फ 128 और 256 जीबी स्टोरेज में उपलब्ध होगा। जिसकी कीमत 749 डॉलर से शुरू होगी।

-यह लिमिटेड एडिशन हैंडसेट लाल रंग का है और इसकी प्री-ऑर्डर बुकिंग 24 मार्च को भारतीय समयानुसार रात साढ़े 8 बजे शुरू होगी। 

-आईफोन 7 प्लस की 128 जीबी वाला मॉडल 869 डॉलर का होगा और 256 जीबी मॉडल 969 डॉलर में बिकेगा। 

-ऐपल का रेड के साथ पार्टनर्शिप AIDS के लिए पैसे जुटाए जाने वाले कैंपेन का एक हिस्सा है। जिसके तहत ऐपल रेड थीम वाले प्रोडक्ट्स और ऐप बनाएगा।


 

ऐपल के सीईओ टिम कुक ने कहा है, ’यह स्पेशल एडिशन खूबसूरत रेड iPhone हमारे RED के साथ पार्टनर्शिप को सेलेब्रेट करने के लिए लॉन्च किया गया है और हम इसे जल्द ही कस्टमर्स तक पहुंचाना चाहते हैं।’
 



आईपैड प्रो के दाम में कटौती
-पिछले साल एप्पल ने 9 .7 इंच के को रिलीज किया था जिसके दाम में कटौती करते हुए इसकी कीमत 329 डॉलर की गई है।

-अपडेटेड आईपैड में ब्राइटर डिस्प्ले, टच आईडी, ए 9 चिप और आईओएस 10 का इस्तेमाल किया गया है।

Advertising