12 प्रतिशत बढ़ा एप्पल का राजस्व, भारत में हुआ दोगुना

Saturday, Nov 04, 2017 - 11:24 AM (IST)

नई दिल्ली/न्यूयॉर्क: प्रौद्योगिकी कंपनी एप्पल का राजस्व आईफोन एवं आईपैड की शानदार बिक्री के कारण सितम्बर में समाप्त तिमाही के दौरान 12 प्रतिशत बढ़ कर 52.6 अरब डॉलर पर पहुंच गया है। भारत में भी उसका राजस्व इस दौरान दोगुना हुआ है। कंपनी को चालू वित्त वर्ष की सितम्बर में समाप्त तिमाही में 10.7 अरब डॉलर का शुद्ध मुनाफा हुआ है। यह पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही की तुलना में 19 प्रतिशत अधिक है। कंपनी के परिणाम जारी होने के बाद उसके शेयर 3 प्रतिशत से अधिक छलांग लगाकर 173.20 डॉलर पर पहुंच गए। यह परिणाम ऐसे मौके पर जारी हुआ है जब कंपनी का नया आईफोन एक्स कई बाजारों में बिक्री के लिए उपलब्ध हुआ है।

कंपनी के अनुसार उसने आलोच्य तिमाही में 4.67 करोड़ स्मार्टफोन बेचे हैं। इसके अलावा उसके आईपैड और मैक कम्प्यूटर की भी बिक्री बढ़ी है। सिर्फ जापान के बाजार में इस दौरान उसकी बिक्री कम हुई है। वहां उसकी बिक्री में 11 प्रतिशत की गिरावट देखी गई है। कंपनी के मुख्य वित्तीय अधिकारी लुका माएस्त्री ने कहा, ‘‘मैक्सिको, पश्चिम एशिया एवं तुर्की में बिक्री मजबूत रहने से उभरते बाजारों में हमारी वृद्धि 20 प्रतिशत से अधिक रही। कंपनी ने बाजार धारणा को गलत साबित करते हुए जुलाई-सितम्बर तिमाही के दौरान राजस्व में 12 प्रतिशत इजाफा हासिल किया।

भारतीय बाजारों में वृद्धि का कारण स्टोर बनाना, चैनल तैयार करना
कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी टिम कूक ने भारतीय बाजार के बारे में कहा कि ऐसे बाजारों में वृद्धि का कारण स्टोर बनाना, चैनल तैयार करना आदि है। उन्होंने कहा, ‘‘यह बाजार में सही उत्पादों को उतारने का परिणाम है। मुझे लगता है कि हम वहां अच्छी प्रगति कर रहे हैं और बाजार की समझ हासिल कर रहे हैं। हालांकि हमें अभी और आगे जाना है। इसे मैं समस्या की जगह अवसर के रूप में देखता हूं।’’

Advertising