एपीडा ने वाराणसी कृषि-निर्यात केंद्र के तहत आने वाले प्रदेश के संभावित जिलों की पहचान की

Friday, Jan 07, 2022 - 03:41 PM (IST)

नई दिल्लीः वाणिज्य मंत्रालय के तहत काम करने वाले एपीडा ने शुक्रवार को कहा कि उसने वाराणसी कृषि-निर्यात केंद्र (वीएईएच) के दायरे में लाए जाने वाले उत्तर प्रदेश के संभावित जिलों की पहचान की है ताकि इस क्षेत्र से निर्यात को बढ़ावा दिया जा सके।

एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि कृषि और प्रसंस्कृत खाद्य उत्पाद निर्यात विकास प्राधिकरण (एपीडा) ने वीएईएच के विकास के माध्यम से राज्य के पूर्वांचल क्षेत्र से निर्यात को बढ़ावा देने के लिए पहल की हैं। 

उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल क्षेत्र में वाराणसी, मिर्जापुर, आजमगढ़, प्रयागराज, गोरखपुर, बस्ती, गाजीपुर, जौनपुर, चंदौली और संत रविदास नगर जिले आते हैं। बयान के अनुसार पिछले छह महीने में पूर्वांचल क्षेत्र से 20,000 टन कृषि उत्पादों का निर्यात किया गया है।

इसके मुताबिक, ‘‘इनमें करीब 5,000 टन ताजा फलों और सब्जियों तथा 15,000 टन अनाज का वियतनाम, खाड़ी देशों, नेपाल और बांग्लादेश को परिवहन के सभी माध्यमों से निर्यात किया गया है।’’ 

jyoti choudhary

Advertising