मरीजों को राहत, सरकार ने सस्ती कीं 25 ''जरूरी'' दवाइयां

Saturday, Jun 04, 2016 - 11:56 AM (IST)

नई दिल्ली: मरीजों को बड़ी राहत देते हुए राष्ट्रीय औषधि मूल्य निर्धारण प्राधिकरण(एनपीपीए) ने डायबीटीज के इलाज में उपयोग की जाने वाली 25 दवाइयों के दाम घटा दिए हैं। सामान्य तौर पर उपयोग की जाने वाली ऐंटीबायॉटिक और ऐंटी-डायबीटीज दवाइयां 10-35 प्रतिशत तक सस्ती कर दी गई हैं और नई कीमतें तत्काल प्रभाव से लागू भी कर दी गई हैं।

एनपीपीए के चेयरमैन भूपेन्द्र सिंह ने बताया, ये 25 दवाइयां पहले भी सरकार के अंडर में थीं लेकिन नई कीमतों से कस्टमर्स को और अधिक राहत मिलेगी। सिंह ने कहा, आवश्यक दवाइयों को काफी किफायती दामों पर उपलब्ध कराने की आवश्यकता होती है इसलिए प्रत्येक नैशनल लिस्ट ऑफ असेन्शल मेडिसिन(एनएलईएम) के साथ दवाइयों की कीमतों में बदलाव किया जाता है। उनका कहना है कि इस फैसले का उद्देश्य सभी ब्रैंड्स की एक ही दवा की कीमत बराबर रखना है जिससे कि कस्टमर्स अपनी सुविधानुसार चुनाव कर सकें।

Advertising