चीन से आयात होने वाले O-acid पर लग सकता है डंपिंग रोधी शुल्क

Friday, May 26, 2017 - 04:06 PM (IST)

नई दिल्ली: चीन से होने वाले एक विशेष रसायन के आयात पर 8.79 डॉलर प्रति किलोग्राम की दर से डंपिंग रोधी शुल्क लग सकता है। इस रसायन का उपयोग दवा उद्योग में किया जाता है। शुल्क लगाने से इस रसायन के घरेलू विनिर्माताओं को सस्ते चीनी आयात से बचाव में मदद मिलेगी।

अपनी प्राथमिक जांच में डंपिंग रोधी एवं संबद्ध ड्यटी महानिदेशालय (डी.जी.ए.डी.) इस निष्कर्ष पर पहुंचा है कि चीन की कंपनियों इस रसायन को भारत में उसके सामान्य मूल्य से सस्ते में निर्यात करती हैं जिसके कारण घरेलू उद्योगों को बड़ा नुकसान हुआ है। महानिदेशालय ने डंपिंग रोधी शुल्क लगाने की सिफारिश की है ताकि घरेलू उद्योग को नुकसान से बचाया जा सके। इसके आयात पर 0.03 डॉलर प्रति किलोग्राम से लेकर 8.79 डॉलर प्रति किलोग्राम तक शुल्क सुझाया गया है।

डी.जी.ए.डी. ने अपनी अधिसूचना में कहा है कि ओ एसिड या ओफ्लोक्सासिन एसिड का आयात 2013-14 के 427 टन से बढ़कर 2015-16 में 583 टन हो गया। इस रसायन का उपयोग ब्रोंकाइटिस, निमोनिया समेत कुछ खास संक्रमणों तथा त्वचा, ब्लाडर, मूत्र नली, प्रजनन अंग आदि के संक्रमण के इलाज में किया जाता है।

Advertising