नीरव-चोकसी के बाद PNB में एक और 539 करोड़ का घोटाला, CBI ने मारे छापे

Friday, Sep 28, 2018 - 11:00 AM (IST)

नई दिल्लीः नीरव मोदी और मेहुल चोकसी की तरफ से 13500 करोड़ रुपए से ज्यादा का झटका खाने के बाद पंजाब नेशनल बैंक में एक और फ्रॉड का मामला सामने आया है। सीबीआई. ने पीएनबी की शिकायत पर वी.एम.एस. प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर्स और प्रमोटर्स के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

वी.एम.एस. प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के डायरेक्टर्स और प्रमोटर्स के खिलाफ यह मामला 539 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी का है। इस संबंध में जांच एजेंसी ने वुप्पलटई हिमा बिंदु, वुप्पलटई वेंकट रामाराव और वटुला वेंकटरमन के खिलाफ मामला दर्ज किया है। ये लोग कंपनी के डायरेक्टर और प्रमोटर हैं।

जांच एजेंसी ने इस मामले में एक्शन लेना भी शुरू कर दिया है। एजेंसी ने हैदराबाद में तीन जगहों पर छापे मारे हैं। नीरव मोदी मामले की तरह ही इस मामले में बैंक कर्मचारियों की मिलीभगत सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि इन लोगों ने पी.एन.बी. अधिकारियों की मदद से फंड डायवर्ट किया है।

Supreet Kaur

Advertising