Amazon का बड़ा कदम, भारतीय डिलीवरी पार्टनर्स के लिए की रिलीफ फंड देने की घोषणा

Friday, Apr 10, 2020 - 05:47 PM (IST)

नयी दिल्ली: ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन ने शुक्रवार को कहा कि वह कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर भारत के डिलिवरी भागीदारों को भी 2.5 करोड़ डॉलर के वैश्विक राहत कोष का लाभ देगी। कंपनी ने एक बयान में कहा कि वह इस राहत कोष का लाभ डिलिवरी सर्विस पार्टनर प्रोग्राम, अमेजन फ्लेक्स प्रोग्राम तथा ट्रक भागीदारों को देगी।

कंपनी ने कहा, ‘इस कोष का इस्तेमाल वे पात्र भागीदार कर सकेंगे जिन्हें कोविड-19 से संक्रमित पाया गया है या अलग-थलग रहने के लिये कहा गया है। हालांकि अमेजन को यह उम्मीद है कि उपभोक्ताओं को सेवाएं मुहैया करा रहे उसके एक भी भागीदार संक्रमित नहीं हैं, फिर भी जरूरत पड़ने पर उनके लिये राहत कोष उपलब्ध है।’

कंपनी ने कहा कि इससे हजारों ऐसे लोगों को सुरक्षा मिलेगी जो उसके कर्मचारी नहीं हैं लेकिन उसकी सेवाओं में अभिन्न योगदान देते हैं। अमेजन ने कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर मार्च में ढाई करोड़ डॉलर का वैश्विक राहत कोष बनाने की घोषणा की थी।

 

rajesh kumar

Advertising