आंध्रा बैंक ने बचत खाते पर घटाई ब्याज दर

Tuesday, Sep 12, 2017 - 10:58 AM (IST)

नई दिल्लीः सार्वजनिक क्षेत्र के आंध्रा बैंक ने बचत खाते पर ब्याज दर आधा प्रतिशत घटाकर 3.5 प्रतिशत कर दी है। आंध्रा बैंक ने बयान में कहा कि अब बचत खाते पर 50 लाख रुपए तक की जमा पर 3.5 प्रतिशत का ब्याज दिया जाएगा। अभी तक यह दर चार प्रतिशत थी। हालांकि, 50 लाख रुपए से अधिक की जमा पर बैंक चार प्रतिशत का ब्याज देना जारी रखेगा। नई दरें 15 सितंबर से लागू होंगी।

सबसे पहले भारतीय स्टेट बैंक ने 31 जुलाई को बचत खातों पर ब्याज दरों में कटौती की शुरुआत की थी। एसबीआई ने उस समय एक करोड़ रुपये की जमा पर ब्याज दर चार से घटाकर 3.5 प्रतिशत की थी। उसके बाद से कई और बैंक बचत खातों पर ब्याज दर में कटौती कर चुके हैं।  

Advertising