कोरोना मरीजों की मदद के लिए आगे आए पहले उद्योगपति आनंद महिंद्रा, देंगे अपनी पूरी सैलरी

Sunday, Mar 22, 2020 - 04:15 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः पूरी दुनिया में अपने पैर पसार चुका कोरोना वायरस के मामले में अब भारत में भी चिंताजनक स्तर से बढ़ रहा है। देश में कोरोना मरीजों की संख्या 340 से ज्यादा हो गई है। केंद्र सरकार और राज्य सरकारें, मेडिकल काउंसिल समेत सभी लोग इसे रोकने का पूरा प्रयास कर रहे हैं। आज जनता कर्फ्यू का दिन है, लोग घरों से बाहर नहीं निकल रहे हैं। महिंद्रा एंड महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ऐसे पहले उद्योगपति के रूप में सामने आए हैं, जिन्होंने मदद की पेशकश की है। महिंद्रा ने मरीजों के लिए अपने रेजॉर्ट्स देने के साथ-साथ अपनी पूरी सैलरी देकर मॉनिटरी मदद की बातें कहीं।

चरमरा सकती है मेडिकल इन्फ्रास्ट्रक्चर
आनंद महिंद्रा ने रविवार को ट्वीट के ​जरिए भारत में कोरोना वायरस से लड़ने के लिए कुछ खास पहल के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि जानकारों के मुताबिक, बहुत हद तक यह संभव है कि भारत कोरोना वायरस के तीसरे स्टेज में पहुंच चुका है। अगर ऐसा है तो इससे लाखों लोगों के लिए खतरा बढ़ गया है। इससे हमारे मेडिकल इन्फ्रास्ट्रक्चर चरमरा सकती है। महिंद्रा ने आगे कहा कि अगले कुछ हफ्तों में लॉकडाउन करने से बढ़त मामलों में कमी आएगी और मेडिकल सुविधाओं पर भी बोझ कम होगा। हालांकि, हमारे लिए जरूरी है कि हम कुछ टेम्पोररी हॉस्पिटल्स खोलें और वेंटिलेटर्स की व्यवस्था करें।

वेंटिलेटर्स बनाएंगी महिंद्रा ग्रुप
एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा कि इस खतरे से निपटने के लिए महिंद्रा ग्रुप में हम अभी से ही इस बात पर काम करना शुरू कर चुके हैं कि वेंटिलेटर्स बनाया जा सके। महिंद्रा हॉलिडेज में, टेम्पोरेरी सुविधाओं के लिए हम अपने रिसॉर्ट आफर कर रहे हैं। इन रिसॉर्ट्स में सुविधाओं के लिए हमारी प्रोजेक्ट टीम सरकार और सेना की मदद करने के लिए तैयार है।

महिंद्रा फाउंडेशन जुटाएगी फंड
उन्होंने यह भी ऐलान किया कि कोरोना वायरस की वजह से छोटे कारोबारियों और स्वःरोजगार वाले लोगों को हुए नुकसान की हम भरपाई करेंगे। इसके लिए हम ​महिंद्रा फाउंडेशन के जरिए फंड जुटा रहे हैं। हम एसोसिएट्स से उम्मीद करते हैं ​कि वो भी इस फंड में अपना योगदान देंगे।

अपनी पूरी सैलरी देंगे आनंद महिंद्रा
आनंद महिंद्रा ने यह भी ऐलान किया कि वो अपनी 100 फीसदी सैलरी इस फंड के लिए देंगे। इसके अलावा, अगले कुछ महीनों में और भी रकम इसमें डालेंगे। बता दें कि संक्रमित होने के साथ-साथ इससे मरने वाले लोगों की संख्या भी अब बढ़ रही है। वर्तमान में, भारत के लिए सबसे बड़ी चिंता यह है कि वो अधिक से अधिक एहतियात बरतें।
 

jyoti choudhary

Advertising