Anand Mahindra ने शेयर की ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की तस्वीर, लिखा – “हमारी प्रार्थनाएं सेनाओं के साथ”
punjabkesari.in Wednesday, May 07, 2025 - 12:53 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः भारतीय सेना द्वारा 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत की गई जवाबी कार्रवाई को देशभर से सराहना मिल रही है। पहलगाम हमले के जवाब में हुई इस सैन्य कार्रवाई ने पूरे राष्ट्र का ध्यान खींचा है। इसी क्रम में उद्योगपति आनंद महिंद्रा ने भी सेना के इस साहसी कदम की खुलकर प्रशंसा की है। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, “हमारी प्रार्थनाएं हमारे सेनाओं के साथ हैं… एक राष्ट्र के तौर पर हम एक साथ खड़े हैं।”
उन्होंने एक ब्लैक बैकग्राउंड वाली तस्वीर भी साझा की, जिस पर “ऑपरेशन सिंदूर” लिखा था। उनके इस पोस्ट पर लाखों यूजर्स ने प्रतिक्रिया दी और भारतीय सेना के शौर्य की प्रशंसा की।
ऑपरेशन में जैश-ए-मोहम्मद, लश्कर-ए-तैयबा और हिजबुल मुजाहिद्दीन जैसे आतंकी संगठनों के कम से कम 70 आतंकियों के मारे जाने की खबर है। सूत्रों के अनुसार, भारत ने इस सैन्य ऑपरेशन में स्कैल्प क्रूज मिसाइल, हैमर प्रिसिजन बम और लोइटरिंग एम्युनिशन जैसे आधुनिक हथियारों का इस्तेमाल किया। हमले के वक्त इन ठिकानों पर 500-600 आतंकी मौजूद थे।
महिला अफसरों ने दी जानकारी
बुधवार सुबह 10 बजे ऑपरेशन से जुड़ी पूरी जानकारी सेना की दो महिला अफसरों कर्नल सौफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने साझा की। उन्होंने बताया कि ऑपरेशन को तीनों सेनाओं की संयुक्त रणनीति के तहत अंजाम दिया गया।
पाकिस्तान में आर्थिक झटका
भारत के इस हमले का सीधा असर पाकिस्तान के शेयर बाजार पर देखने को मिला। बुधवार सुबह कराची स्टॉक एक्सचेंज (KSE-100) इंडेक्स 5.83% गिरकर 107,007.68 अंक पर खुला, जो बड़ी गिरावट मानी जा रही है। हालांकि दिन में कुछ रिकवरी जरूर दिखी लेकिन निवेशकों के बीच डर का माहौल बना रहा।