अब आयुर्वेद बाजार में धाक जमाएगी Amway

Friday, Nov 03, 2017 - 12:41 PM (IST)

नई दिल्लीः पतंजलि की जबरदस्त सफलता के बाद मशहूर कंपनी एमवे आयुर्वेदिक उत्पादों में भी हाथ आजमाने की सोच रही है। कंपनी भारत में  पोषण और पर्सनल केयर श्रेणी में आयुर्वेदिक उत्पाद उतारना चाहती है और उसने भारतीय बाजार की जरूरत के मुताबिक खास उत्पाद तैयार करने के लिए देसी सामग्री का अनुसंधान और विकास शुरू कर दिया है।

एमवे के यूरोप, भारत, अफ्रीका के क्षेत्रीय अध्यक्ष समीर बहल ने बताया, 'हम कुछ और हर्बल और आयुर्वेदिक उत्पाद उतारकर न्यूट्रीलाइट को भारतीय चोला पहनाने की कोशिश कर रहे हैं। हम जांच रहे हैं कि बाजार की जरूरतों को हम कैसे पूरा कर सकते हैं। इस दिशा में हम काफी काम कर रहे हैं और निकट भविष्य में हमारे पास उत्पादों की पूरी कतार होगी।' चीन में भी कंपनी के इसी तरह के उत्पाद हैं, जिनमें चीनी दवाएं हैं। बहल ने कहा, 'हम कंपनियों पर निशाना नहीं साधते हैं। हम रुझान देखते हैं और यह भी देखते हैं कि क्या उचित और अलग है वरना हमारा उत्पाद भी दूसरे उत्पादों की तरह हो जाएगा। हम किसी भी कंपनी की नकल नहीं करते।'

दुनिया भर में एमवे के पास अपनी या पट्टे पर ली गई 6,000 एकड़ से अधिक जमीन है, जिस पर वह अपने जैविक उत्पादों के लिए सामग्री तैयार करती है। बहल ने बताया, 'जैविक खेती में हमारा बहुत अधिक दखल है। मैक्सिको, ब्राजील में हमारे अपने खेत हैं और भारत में हम राज्यों तथा किसानों के साथ काम कर रहे हैं।' यह पूछने पर कि क्या एमवे भारत में खेती की जमीन खरीदना चाहती है तो उन्होंने कहा, 'हम सभी विकल्प खंगाल रहे हैं और यह सब सरकारी नियमों पर भी निर्भर करता है। पोषण के मामले में अपनी मजबूत साख देखते हुए हम इस देश की जरूरत के हिसाब से सबसे उम्दा उत्पाद देने के लिए सब कुछ करना चाहते हैं। हम कई सरकारी एजेंसियों और राज्य सरकारों के साथ काम कर रहे हैं।'

Advertising