अमूल के MD आर एस सोढ़ी ने दिया इस्तीफा, जयेन मेहता को मिला चार्ज

Monday, Jan 09, 2023 - 05:29 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः मशहूर डेयरी ब्रांड अमूल के मैनेजिंग डायरेक्टर आर एस सोढ़ी ने इस्तीफा दे दिया है। वह पिछले 4 साल से एक्सटेंशन पर थे। जयेन मेहता को मैनेजिंग डायरेक्टर का चार्ज दिया गया है। कुछ महीनों के बाद अमूल को नए एमडी मिलेंगे। गांधीनगर मधुर डेरी के चेयरमैन शंकरसिंह राणा ने इस बात की पुष्टि की है।

GCMMF की बोर्ड बैठक में फैसला

सोढ़ी को बदलने का फैसला गुजरात को-ऑपरेटिव मिल्‍क मार्केट‍िंग फेडरेशन (GCMMF) की बोर्ड बैठक में लिया गया, जो अमूल ब्रांड को ऑपरेट करने वाली किसान को-ऑपरेटिव संस्था है। जीसीएमएमएफ, मुख्य रूप से गुजरात, दिल्ली-एनसीआर, पश्चिम बंगाल और मुंबई के बाजारों में दूध बेचता है। यह कोऑपरेटिव संस्थान प्रतिदिन 150 लाख लीटर से अधिक दूध बेचता है, जिसमें से दिल्ली-एनसीआर में लगभग 40 लाख लीटर दूध की बिक्री होती है।

पिछले 13 सालों से Amul के एमडी थे आर एस सोढ़ी

साल 2010 में गुजरात को-ऑपरेटिव मिल्‍क मार्केट‍िंग फेडरेशन के शीर्ष पर नियुक्त होने के बाद, आर एस सोढ़ी लगभग पिछले 13 सालों से इसके एमडी के रूप में कंपनी का नेतृत्व कर रहे थे।

jyoti choudhary

Advertising