अमरीकी बाजार में मामूली कमजोरी, डाओ 28 अंक गिरकर बंद

Thursday, Dec 21, 2017 - 08:18 AM (IST)

न्यूयॉर्कः अमरीकी बाजारों में मामूली कमजोरी देखने को मिली है। हालांकि अमरीकी सीनेट ने टैक्स रिफॉर्म बिल पास कर दिया है। अमरीका में कॉरपोरेट टैक्स 35 फीसदी से घटकर 21 फीसदी होगा। छोटी कंपनियों को टैक्स में राहत दी जाएगी और करदाताओं को भी टैक्स में राहत मिलेगी। इनहेरिटेंस टैक्स में कमी होगी और चाइल्ड टैक्स क्रेडिट को बढ़ाया जाएगा। ओवरसीज प्रॉफिट पर कम टैक्स लगाया जाएगा। सीनेट में टैक्स रिफॉर्म बिल 51-48 से पारित हुआ और यह अमेरिकी टैक्स कानून में 1986 के बाद सबसे बड़ा बदलाव है।

कारोबार की बात करें तो डाओ जोंस 28 अंक यानि 0.1 फीसदी की गिरावट के साथ 24,726.7 के स्तर पर बंद हुआ है। नैस्डैक 3 अंक की मामूली कमजोरी के साथ 6,961 के स्तर पर सपाट होकर बंद हुआ है। एसएंडपी 500 इंडेक्स 0.1 फीसदी की हल्की गिरावट के साथ 2,679.25 के स्तर पर बंद हुआ है।

Advertising