अमरीकी बाजार सपाट होकर बंद

punjabkesari.in Friday, Jun 23, 2017 - 09:08 AM (IST)

नई दिल्लीः अमरीकी बाजारों में सुस्ती का माहौल देखने को मिला है, हालांकि हेल्थकेयर शेयरों में तेजी से नैस्डैक मामूली बढ़त पर बंद होने में कामयाब हुआ है। ओबामाकेयर की जगह आने वाले नए हेल्थकेयर बिल को लेकर हेल्थकेयर शेयरों में उत्साह दिखा है। हेल्थकेयर शेयरों में 1 फीसदी उछाल से अमरीकी बाजारों को सहारा मिला। हेल्थकेयर बिल से निवेशकों की उम्मीदें बढ़ गई हैं। ओबामाकेयर बिल बदलने पर 4 साल में 5000 करोड़ डॉलर खर्च होंगे वहीं अमरीकी में बेरोजगारी दावों के आंकड़े उम्मीद से थोड़े बेहतर रहे हैं।

गुरुवार के कारोबारी सत्र में डाओ जोंस 12.75 अंक यानि करीब 1 फीसदी की गिरावट के साथ 21,397.3 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं एसएंडपी 500 इंडेक्स 1 अंक गिरकर 2,434.5 के स्तर पर बंद हुआ है। हालांकि नैस्डैक 2.7 अंक बढ़कर 6,236.7 के स्तर पर बंद हुआ है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News