अमेरिकी बाजारों में गिरावट, एशियाई बाजारों में नरमी

Thursday, Aug 09, 2018 - 08:55 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः ट्रेड वॉर का टेंशन फिर से गहराने की आशंका में अमेरिकी बाजार गिरकर बंद हुए। बुधवार के कारोबारी सत्र में डाओ जोंस 45 अंक यानि 0.2 फीसदी गिरकर 25,583.75 के स्तर पर, एसएंडपी 500 इंडेक्स सपाट होकर 2,857.7 के स्तर पर, नैस्डैक भी सपाट होकर 7,888.3 के स्तर पर बंद हुआ है।

एशियाई बाजारों में नरमी
एशियाई बाजारों में नरमी का माहौल दिख रहा है। जापान का बाजार निक्केई 67 अंक यानि 0.3 फीसदी की गिरावट के साथ 22,577 के स्तर पर, हैंग सेंग मामूली गिरावट के साथ 28,332 के स्तर पर, एसजीएक्स निफ्टी सपाट होकर 11,472 के स्तर पर नजर आ रहा है। आज सिंगापुर का बाजार स्ट्रेट्स टाइम्स बंद है, जबकि कोरियाई बाजार का इंडेक्स कोस्पी 0.1 फीसदी गिरा है। ताइवान इंडेक्स 54 अंक यानि 0.5 फीसदी की कमजोरी के साथ 11,022 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। शंघाई कम्पोजिट में 0.15 फीसदी की गिरावट दिख रही है।
 

Supreet Kaur

Advertising