फेड के फैसले से फिसले अमेरिकी बाजार, डाओ 120 अंक लुढ़का

Thursday, Jun 14, 2018 - 08:48 AM (IST)

नई दिल्लीः फेड के फैसले के बाद दुनियाभर के बाजार सहम गए हैं। कल के कारोबार में डाओ 120 अंक लुढ़कर बंद हुआ। एशियाई बाजारों में भी 1 फीसदी तक की गिरावट देखने को मिल रही है। एसजीएक्स निफ्टी भी कमजोरी के साथ कारोबार कर रहा है।

फेडरल रिजर्व ने ब्याज दरें 0.25 फीसदी बढ़ाकर 2 फीसदी कर दी हैं साथ इस साल 2 बार दरें और बढ़ाने के संकेत दिए हैं। जेरोम पॉवेल ने कहा कि यूएस इकोनॉमी मजबूती से आगे बढ़ रही है। अमेरिका में बेरोजगारी घटी है और लोगों के खर्च करने की क्षमता बढ़ी है। अमेरिका में 2018 के लिए 2 फीसदी महंगाई दर का अनुमान है। जबकि 2018 में यूएस में 2.8 फीसदी ग्रोथ की उम्मीद है। फेडरल रिजर्व को 2019 में 3 बार दरें बढ़ने की उम्मीद है। विदेशी बाजार से संकेतों की बात करें तो फेड के फैसले से अमेरिकी बाजार कल लुढ़क कर बंद हुए। डाओ 120 अंक नीचे बंद हुआ जबकि नैस्डैक और एसएंडपी भी गिरकर बंद हुए। फेड के दो और बढ़ोतरी के संकेत से अमेरिकी बाजार डर गए हैं।  

Supreet Kaur

Advertising