अमेरिकी बाजार में गिरावट, एशियाई बाजारों में कमजोरी

Friday, Apr 20, 2018 - 08:56 AM (IST)

नई दिल्लीः अमेरिकी बाजारों से मिले संकेतों से शुक्रवार को एशियाई बाजारों में कमजोरी के साथ कारोबार देखने को मिल रहा है। दरअसल, टेक्नोलॉजी शेयरों में गिरावट से अमेरिकी बाजार गिरावट के साथ बंद हुए। नैस्डेक 57 अंक गिरकर 7,238 के स्तर पर और डाओ जोंस 83 अंक गिरकर 24,664 ते स्तर पर बंद हुआ।

अमेरिकी बाजारों का असर एशियाई बाजारों पर हुआ। सिंगापुर का एसजीएक्स निफ्टी इंडेक्स 0.42 फीसदी की गिरावट के साथ 10,544 के स्तर, जापान का बाजार निक्केई 31 अंक की हल्की बढ़त के साथ 22,222 के स्तर पर, हैंग सेंग 0.23 फीसदी टूटकर 30,363 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

कोरियाई बाजार का कोस्पी इंडेक्स 0.31 फीसदी लुढ़ककर 2,478 के स्तर पर, ताइवान इंडेक्स 148 अंक गिरकर 10,823 के स्तर पर, शंघाई कम्पोजिट 0.69 फीसदी फिसलकर 3.095 के स्तर पर, स्ट्रेट्स टाइम्स 0.43 फीसदी की कमजोरी के साथ 3,583 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

Supreet Kaur

Advertising