अमेरिकन एयरलाइंस फंसे यात्रियों के वास्ते बुधवार को लंदन-दिल्ली के लिए संचालित करेगी विशेष उड़ान

Tuesday, May 31, 2022 - 09:50 PM (IST)

नई दिल्लीः अमेरिकन एयरलाइंस ब्रिटेन की राजधानी में पिछले दो दिन से फंसे यात्रियों को वापस लाने के लिए बुधवार को लंदन-दिल्ली के लिए विशेष उड़ान का संचालन करेगी। भारतीय विमानन नियामक डीजीसीए के एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। 

विमानन क्षेत्र के सूत्रों ने बताया कि अमेरिकन एयरलाइंस की न्यूयॉर्क-दिल्ली उड़ान (एए292) में सवार एक यात्री के अचानक बीमार पड़ने के कारण रविवार को विमान को लंदन में उतारना पड़ा था। उन्होंने बताया कि इसके चलते विमान में सवार करीब 200 यात्री पिछले दो दिन से लंदन में फंसे हुए हैं। नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) के एक अधिकारी ने मीडिया को बताया कि लंदन-दिल्ली की एक अनिर्धारित उड़ान का संचालन बुधवार से पहले किया जाना था लेकिन चालक दल के सदस्यों के कार्य घंटों के पूरा होने के कारण इसका संचालन नहीं हो सका। 

अधिकारी ने बताया कि एयरलाइन ने अनिर्धारित उड़ान होने के कारण उड़ान संख्या में बदलाव का अनुरोध किया और डीजीसीए ने तत्काल एक नयी संख्या प्रदान की। अधिकारी ने बताया कि एयरलाइन ने सूचित किया है कि लंदन-दिल्ली की उड़ान का संचालन बुधवार को किया जाएगा। 

Pardeep

Advertising