2025 के अंत तक गहरी मंदी में फंस सकता है अमेरिका: मार्क जैंडी

punjabkesari.in Wednesday, Sep 03, 2025 - 01:47 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप दूसरी बार सत्ता में लौटने के बाद लगातार ऐसे फैसले ले रहे हैं, जिनसे वैश्विक अर्थव्यवस्था में हलचल बढ़ी है। "अमेरिका फर्स्ट" की नीति के तहत दुनियाभर के देशों पर टैरिफ लगाने का असर अब अमेरिका पर ही भारी पड़ता दिख रहा है। अंतरराष्ट्रीय रेटिंग एजेंसी मूडीज के मुख्य अर्थशास्त्री मार्क जैंडी ने दावा किया है कि अमेरिका इस समय मंदी के बिल्कुल कगार पर खड़ा है। उनका अनुमान है कि 2025 के अंत तक अमेरिकी अर्थव्यवस्था गहरी मंदी में फंस सकती है।

ट्रंप प्रशासन के दावों पर सवाल

जहां ट्रंप प्रशासन जीडीपी ग्रोथ, विदेशी निवेश और महंगाई पर नियंत्रण को अपनी उपलब्धि बताता रहा है, वहीं जैंडी का कहना है कि हकीकत इसके उलट है। नौकरी के मोर्चे से लेकर उपभोक्ता कीमतों तक, अमेरिकी अर्थव्यवस्था "लाल निशान" पर खड़ी है।

2008 की सटीक भविष्यवाणी कर चुके हैं जैंडी

मार्क जैंडी वही अर्थशास्त्री हैं जिन्होंने 2008 के वैश्विक वित्तीय संकट का सटीक अनुमान लगाया था। वे पिछले कुछ महीनों से ट्रंप की व्यापार और रोजगार नीतियों पर सवाल उठाते रहे हैं और चेतावनी दे रहे हैं कि इनके नतीजे अमेरिकी इकोनॉमी के लिए बेहद गंभीर साबित हो सकते हैं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News