अंबुजा सीमेंट के मुनाफे में 59.9% की बढ़ौतरी

punjabkesari.in Tuesday, Feb 21, 2017 - 12:35 PM (IST)

नई दिल्लीः साल 2016 की चौथी तिमाही में अंबुजा सीमेंट का मुनाफा 59.9 फीसदी बढ़कर 175.9 करोड़ रुपए हो गया है। साल 2015 की चौथी तिमाही में अंबुजा सीमेंट का मुनाफा 110 करोड़ रुपए रहा था। साल 2016 की चौथी तिमाही में अंबुजा सीमेंट की आय 6.2 फीसदी घटकर 2231 करोड़ रुपए पर रही है। साल 2015 की चौथी तिमाही में अंबुजा सीमेंट की आय 2379.2 करोड़ रुपए रही थी। साल दर साल आधार पर चौथी तिमाही में अंबुजा सीमेंट की अन्य आय 83.3 करोड़ रुपए से घटकर 41.1 करोड़ रुपए रही है।

साल दर साल आधार पर चौथी तिमाही में अंबुजा सीमेंट का एबिटडा 327.6 करोड़ रुपए से बढ़कर 329.1 करोड़ रुपए रहा है। सालाना आधार पर चौथी तिमाही में अंबुजा सीमेंट का एबिटडा मार्जिन 13.8 फीसदी से बढ़कर 14.8 फीसदी रहा है। साल दर साल आधार पर चौथी तिमाही में अंबुजा सीमेंट की सीमेंट बिक्री 54.8 लाख टन से घटकर 50 लाख टन रही है। सालाना आधार पर चौथी तिमाही में अंबुजा सीमेंट टैक्स खर्च 118.7 करोड़ रुपए से घटकर 24.4 करोड़ रुपए रहा है। इंफ्रा पर सरकार के फोकस के चलते 2017 में सीमेंट में अच्छी ग्रोथ देखने को मिल सकती है। अगले साल की पहली तिमाही से नोटबंदी का असर कम हो जाएगा। सीमेंट की मांग के लिए बजट घोषणाएं ट्रिगर का काम करेगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News