अंबानी की Jio ने दिया Airtel को करारा झटका, 76% घटा मुनाफा

Tuesday, Oct 31, 2017 - 06:55 PM (IST)

नई दिल्लीः रिलायंस जियो की वजह से देश में सबसे ज्यादा मार देश की सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी भारती एयरटेल पर पड़ी है, एयरटेल की तरफ से जारी किए गए तिमाही नतीजों के मुताबिक सितंबर तिमाही के दौरान उसके शुद्ध लाभ में 76 फीसदी की भारी गिरावट दर्ज की गई है और इस दौरान उसके साथ सिर्फ 14 लाख नए ग्राहक जुड़ पाए हैं।

फाइनेंशियल ईयर 2018 की दूसरी तिमाही में कंपनी को 343 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ है। जबकि, पिछले फाइनेंशियल की दूसरी तिमाही में कंपनी को 1461 करोड़ का मुनाफा हुआ था। इस फाइनेंशियलकी& पहली तिमाही में कंपनी का मुनाफा 367 करोड़ रुपए रहा था। दूसरी तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 104 फीसदी घटकर 21777 करोड़ रुपए रहा है। पिछले फाइनेंशियल की दूसरी तिमाही में कंपनी को 24650 करोड़ की आय हुई थी।

कंपनी को इंडिया बिजनेस से आने वाला रेवेन्यू 13 फीसदी कम हुआ है। वही अफ्रीका रेवेन्यू में 2.8 फीसदी की ग्रोथ रही है। एवरेज रेवेन्यू प्रति यूजर 154 रुपए से घटकर 145 रुपए रहा। ओवरआल कस्टमर बेस में 7.7 फीसदी का इजाफा हुआ है। 17 देंशों में कंपनी के 38.35 करोड़ कस्टमर हो गए हैं।
 

Advertising