Amazone इस स्टाईल में करेगा होम डिलवरी, 30 मिनट में पंहुचेगा सामान

Friday, Jun 02, 2017 - 12:30 PM (IST)

नई दिल्ली: आज के समय मे हर कोई ऑनलाइन शॉपिंग का शौकीन है, पर कई बार एेसा होता है कि आपके पास डिलवरी टाईम पर नहीं हो पाती। इस समस्या को दूर करने के लिए अमेजॉन आपके लिए लाई है एक खास स्टाईल में होम डिलवरी करने का तरीका। जी हां अगर आप अमेजॉन के जरिए कुछ सामान मंगाए तो वह ड्रोन के जरिए महज 30 मिनट में आपके घर पहुंच सकता है।

5 पौड वजन का सामान पंहुचेगा 30 मिनट में
ई-कॉमर्स क्षेत्र की दिग्गज कंपनी एमेजॉन टेक्रोलॉजिज ने ड्रोन से जुड़ी एक तकनीक के पेटेंट के लिए भारत में आवेदन किया है। इस तकनीक के जरिए यह सुनिश्चित किया जा सकता है कि ग्राहकों तक सामान पहुंचाते समय ड्रोन किसी इंसान या जानवर से न टकराएं। कंपनी ने यह कदम ऐसे समय उठाया है जब वह अपनी सेवा एमेजॉन प्राइम एयर पर काम कर रही है। इस सेवा के जरिये 5 पौंड वजन तक के सामान को छोटे ड्रोन के जरिये 30 मिनट या उससे भी कम समय में ग्राहकों तक पहुंचाया जाएगा।

बहुत सेफ होगा ये तरीका
ये ड्रोन कई आधुनिक उरकरणों से लैस होगी और ये एक दम सैफ होगी। कंपनी ने कहा कि 'उदाहरण के लिए कोई ड्रोन उतरने की तैयारी कर रहा है कि तभी एक कुत्ता उसकी तरफ बढ़ता है। जैसे ही कुत्ता ड्रोन के प्रोपेलर के सुरक्षा दायरे में प्रवेश करेगा, वैसे ही इसकी सुरक्षा व्यवस्था स्वत: सक्रिय हो जाएगी ताकि कुत्ते को प्रोपेलर से कोई नुकसान न पहुंचे।' ऐसे मामलों में ड्रोन अपने आप सुरक्षा उपाय कर सकता है।



ड्रोन प्रणाली में सुरक्षा के आधुनिकतम इंतजाम
जानकारी के अनुसार एमेजॉन को ड्रोन के जरिए सामान की आपूर्ति के लिए इसी सप्ताह अमरीका के पेटेंट एवं ट्रेडमार्क ऑफिस से पेटेंट मिला है। इस व्यवस्था की सुरक्षा और विश्वसनीयता के लिए कंपनी ब्रिटेन में परीक्षण कर रही है। अमेजॉन की वेबसाइट में दावा किया गया है कि उसकी ड्रोन प्रणाली में सुरक्षा के आधुनिकतम इंतजाम किए जाएंगे। कंपनी अलग-अलग तरह के ड्रोन और आपूर्ति व्यवस्थाओं का परीक्षण कर रही है।

भारत में नागरिक उड्डयन महानिदेशालय ड्रोन के असैन्य इस्तेमाल के बारे में नियमों पर काम कर रहा है। मौसम की जानकारी, उतरने की परिस्थितियों, यातायात, रास्ते में आने वाली वस्तुओं और सुरक्षा प्रोफाइल की जानकारी के लिए ड्रोन आपस में संपर्क कर सकते हैं। इस जानकारी से दूसरे ड्रोनों का रास्ता तय करने में मदद मिलेगी।

Advertising