फूड डिलीवरी कारोबार में उतरेगी Amazon, उबर ईट्स इंडिया से करेगी डील

Monday, Jul 29, 2019 - 04:14 PM (IST)

नई दिल्लीः ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन फूड डिलीवरी कारोबार में उतरने की तैयारी में है। रिपोर्टों के मुताबिक अमेजन उबर इट्स इंडिया को खरीदने के लिए बातचीत कर रही है। अमेजन इंडिया फूड ऑर्डर और डिलीवरी प्लेटफॉर्म उबर इट्स की स्थानीय इकाई के संभावित खरीद के लिए बातचीत कर रहा है। अमेजन का मानना है कि लोग बड़ी संख्या में फूड डिलिवरी ऐप पर बड़ी संख्या में ऑर्डर करते हैं। इससे कंपनी को और अधिक फायदा होगा।

वह इस सेवा को अमेजन इंडिया ऐप और अपने प्राइम सदस्यता कार्यक्रम के माध्यम से मुहैया करा सकती है। कंपनी अपने प्राइम सदस्यता प्लान के इस्तेमाल को बढ़ाना चाहती है और उसका मानना है कि फूड डिलिवरी शुरू करने से इस ऐप पर फैशन, इलेक्ट्रॉनिक्स और किराना से कहीं ज्यादा ग्राहकों की आमद बढ़ सकती है। विभिन्न बाजार रिपोर्टों के अनुसार कंपनी की प्राइम सदस्यता योजना के देश में करीब 1 करोड़ से अधिक उपयोगकर्ता हैं। प्राइम में फूड डिलिवरी सेवा जोडऩे से ऐप पर दैनिक उपयोगकर्ताओं की संख्या और लेनदेन बढ़ाने में मदद मिल सकती है।

Supreet Kaur

Advertising