अमेजन कर रहा एफडीआई नियम का उल्लंघनः कैट

Friday, Dec 24, 2021 - 12:03 PM (IST)

नई दिल्लीः घरेलू व्यापारियों के राष्ट्रीय संगठन कैट ने बृहस्पतिवार को कहा कि अमेजन की केटामरान के साथ बने उद्यम प्रायन बिजनेस सर्विसेज के अधिग्रहण की योजना प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) नीति का उल्लंघन होगी। अमेजन ने कहा है कि वह प्रायन बिजनेस सर्विसेज में केटामरान की हिस्सेदारी खरीदकर इसका अधिग्रहण करेगी। इसके लिए नियामकीय मंजूरी मिलने के बाद अधिग्रहण प्रक्रिया आगे बढ़ेगी। प्रायन बिजनेस सर्विसेज एन आर नारायणमूर्ति की कंपनी केटामरान के साथ अमेजन का एक साझा उद्यम है। 

अगस्त में ही दोनों कंपनियों ने कह दिया था कि वे मई 2022 के बाद इस सहयोग को आगे नहीं बढ़ाएंगे। अखिल भारतीय व्यापारी परिसंघ (कैट) ने अपने एक बयान में कहा कि केटामरान की समूची हिस्सेदारी खरीदने की अमेजन की योजना एफडीआई नियमों का खुला उल्लंघन है। यह अधिग्रहण पूरा होने के बाद अमेजन का इस ऑनलाइन विक्रेता फर्म पर पूर्ण नियंत्रण हो जाएगा। कैट ने यह भी कहा कि अमेजन लगातार भारत के कानूनों को निष्क्रिय करने की तमाम कोशिशें करती रही है।
 

jyoti choudhary

Advertising