ऐपल को पछाड़ेगी Amazon, बनी 900 अरब डॉलर की कंपनी

punjabkesari.in Thursday, Jul 19, 2018 - 01:05 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति जेफ बेजोस की ई-कॉमर्स कंपनी अमेजॉन अब 900 अरब डॉलर की कंपनी बन गई है। बुधवार को अमेरिकी शेयर बाजार में अमेजॉन के शेयर में आई तेजी की वजह से कंपनी के बाजार मूल्य में बढ़त आई है। अमेजॉन के शेयर ने 1858 डॉलर की रिकॉर्ड ऊंचाई को छुआ है।

PunjabKesari

मार्केट कैप में बढ़ौतरी
बुधवार को कंपनी ने बताया कि हर साल लगनेवाली प्राइम डे सेल में इस बार उसने 10 करोड़ डॉलर से ज्यादा के प्रॉडक्ट्स बेचे तो उसके शेयर का भाव चढ़कर 1,858.88 डॉलर हो गया जिससे उसका मार्केट कैप 902 अरब डॉलर पर पहुंच गया।

PunjabKesari

पहले नंबर पर ऐपल
आईफोन बनाने वाली कंपनी ऐपल ने 2011 में एक्सॉन मोबाइल को पछाड़कर सबसे बड़े मार्केट वैल्यू वाली अमेरिकी कंपनी का दर्जा हासिल किया था। ऐपल का बाजार मूल्य लगभग 940 अरब डॉलर के करीब है और वह दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी है। लेकिन जिस रफ्तार से अमेजॉन आगे बढ़ रही है उसे देखते हुए लग रहा है कि जल्द ही यह ऐपल को पछाड़ दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी बन जाएगी।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Supreet Kaur

Recommended News

Related News