Amazon ने भारतीय कारोबार में किया 1,700 करोड़ रुपए का निवेश

Wednesday, Jan 15, 2020 - 10:41 AM (IST)

बिजनेस डेस्क: दिग्गज ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन ने भारत में अपनी थोक कारोबार इकाई और भुगतान इकाई में 1,700 करोड़ रुपये से ज्यादा का निवेश किया है। कॉरपोरेट मामलों के मंत्रालय के पास जमा किए गए दस्तावेज के मुताबिक, अमेजन पे इंडिया को अमेजन कॉरपोरेट होल्डिंग्स प्राइवेट लिमिटेड और अमेजन डॉट कॉम डॉट इंक डॉट लिमिटेड से 1,355 करोड़ रुपये मिले हैं।

कारोबार से जुड़ी सूचनाएं देने वाले मंच टॉफ्लर के मुताबिक, अमेजन की डिजिटल भुगतान इकाई ने दोनों कंपनियों को 31 दिसंबर 2019 को शेयरों का आवंटन किया। एक अन्य नियामकीय जानकारी के मुताबिक, अमेजन होलसेल (इंडिया) प्राइवेट लिमिटेड ने 30 दिसंबर को अमेजन कॉरपोरेट होल्डिंग्स प्राइवेट लिमिटेड और अमेजन डॉट कॉम डॉट इंक डॉट लिमिटेड को करीब 360 करोड़ रुपये के शेयर आवंटित किए हैं। 

अमेजन इंडिया ने पूंजी निवेश से जुड़े ई-मेल का जवाब नहीं दिया है। इस बीच, अमेजन के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जेफ बेजोस भारत आ रहे हैं। इस दौरान वह शीर्ष सरकारी अधिकारियों, कारोबारी दिग्गजों और सूक्ष्म एवं मझोले इकाइयों के साथ बैठक करेंगे। 

vasudha

Advertising