अमेजॉन इंडिया का फियो से गठजोड़

Sunday, May 14, 2017 - 02:35 PM (IST)

नई दिल्लीः प्रमुख इकामर्स कंपनी अमेजॉन इंडिया ने विक्रेताओं को अपने उत्पादों की ऑनलाइन बिक्री के बारे में जागरूक करने के लिए निर्यातक संगठनों के महासंघ फियो (साउथ जोन) से गठजोड़ किया है जिसके तहत व्यापारियों को डिजिटल व्यापार अवसर, ब्रांड निर्माण व अमेजन सर्विस आदि के बारे में बताया जाएगा। जानकारी के अनुसार बीते दो साल में वैश्विक विक्रेताओं की संख्या के लिहाज से दक्षिण भारत में 100 प्रतिशत बढ़ोतरी दर्ज की गई है।

इस गठजोड़ के तहत अगले दो महीने में कोयंबटूूर, चेन्नई, करूड़, बेंगलुर, मदुरै, विजयवाड़ा, तिरूपुर, नीलगिरी, हैदराबाद व कोच्चि में कार्यशालाएं आयोजित की जाएंंगी।

Advertising