लॉकडाउन के बीच Amazon का बड़ा फैसला, देगी 75 हजार नौकरियां

Tuesday, Apr 14, 2020 - 11:11 AM (IST)

नई दिल्लीः कोरोनावायरस का कहर झेल रही दुनिया में जहां करोड़ों नौकरियां जाने की आशंका गहराती जा रही है, वहीं अमेजॉन ने बड़ी हायरिंग करने का फैसला किया है। अमेजॉन ने कहा कि वह 75 हजार भर्तियां करेगी। ये भर्तियां वेयरहाउस स्टाफ से लेकर डिलिवरी ड्राइवर्स तक की होंगी। कंपनी का कहना है कि उसके स्टाफ बढ़ाने का फैसला करने के पीछे लॉकडाउन है।

अमेजॉन ने सोमवार को 75 हजार भर्तियों के बारे में बताते हुए कहा कि अमेरिका में कोरोनावायरस के कारण लोग घरों में कैद हैं, जिसकी वजह से ऑनलाइन ऑर्डर की डिमांड बढ़ती जा रही है। लंबे समय तक क्वारंटीन रहने की आशंका को देखते हुए दुकानों के शेल्फ खाली होते जा रहे हैं। कंपनियों की कोशिश है कि वे खाने-पीने और हेल्थ प्रॉडक्ट्स का स्टॉक बनाए रखें। साथ ही स्टोर में काम करने वाले और डिलिवरी स्टाफ की भी जरूरत है, जिसे देखते हुए अमेजॉन ने हायरिंग का फैसला किया है।

वेयरहाउसों में होगा कोरोना से सेफ्टी का इंतजाम
दिग्गज ई कॉमर्स कंपनी अमेजॉन के लिए हायरिंग एक बड़ा और मुश्किल काम है। अमेजॉन उन कंपनियों में से एक है जहां के वेयरहाउस स्टाफ में कोरोनावारयस के कई केस पाए गए हैं। कंपनी का कहना है कि वह अब वह अमेरिका और यूरोप के अपने सभी वेयरहाउसों में टेंपरेचर चेक करने और मास्क का पूरा इंतजाम रखेगी। हालांकि कुछ चुने हुए अधिकारियों ने कंपनी को अपने वेयरहाउस बंद करने को कहा है।

प्रति घंटा ज्यादा सैलरी!
बेरोजगारी की बढ़ती दर को देखते हुए अमेजॉन ने गैप को भरने का फैसला किया है। नए कर्मियों को आकर्षित करने के लिए कंपनी ने 15 डॉलर प्रति घंटे की मिनिमम वेज में 2 डॉलर का इजाफा करने का फऐसला किया है, जो अप्रैल में लागू होगा। कंपनी ने सोमवार को कहा कि पहले दिए ऐडवर्टाइजमेंट की 100000 भर्तियां वह कर चुकी है और ये 75 हजार उसके इतर हैं। अमेजॉन का कहना है कि लह वैश्विक स्तर पर वेतन बढ़ाने पर करीब 50 करोड़ डॉलर से ज्यादा खर्च कर सकती है। बीते साल यह आँकड़ा 35 करोड़ डॉलर का था।
 

jyoti choudhary

Advertising