Amazon ने विक्रेताओं को सुक्ष्म ऋण देने के लिए BOB से किया करार

Friday, Sep 15, 2017 - 04:03 PM (IST)

नई दिल्लीः ई-कॉमर्स कंपनी अमेजॉन ने अपने विक्रेताओं को सूक्ष्म ऋण मुहैया कराने के लिए सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ऑफ बड़ौदा के साथ करार किया। कंपनी ने आज इसकी जानकारी दी। कंपनी ने कहा कि यह ऋण सिर्फ उन्हीं विक्रेताओं को दिए जाएंगे जिन्हें कंपनी की तरफ से निमंत्रण मिला होगा। यह ऋण एक लाख रुपए से 25 लाख रुपए तक के होंगे तथा 18 से 30 प्रतिशत की ब्याज दर पर उपलब्ध होंगे। वे अमेजॉन पर बिक्री से प्राप्त आय से ऋण का भुगतान कर सकेंगे।

बैंक के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी पी एस जयकुमार ने आज संवाददाताओं से कहा, ‘‘हम ई-कॉमर्स कारोबार में सूक्ष्म एवं मध्यम उद्यमों की विशिष्ट जरुरतों को समझते हैं। हम अमेजॉन इंडिया के साथ उनके दो लाख से अधिक विक्रेताओं को विस्तृत बैंकिंग समाधान मुहैया कराने को लेकर भागीदारी करके गौरवान्वित हैं।’’उन्होंने कहा कि बैंक को अगले एक साल में अमेजॉन के 15 से 20 प्रतिशत विक्रेताओं को सेवा प्रदान करने की उम्मीद है। अमेजॉन इंडिया के निदेशक एवं महाप्रबंधक (विक्रेता सेवाएं) गोपाल पिल्लई ने कहा, ‘‘विक्रताओं से जुड़ाव के कारण हमने महसूस किया है कि वित्तीय संसाधनों का अभाव होने से छोटे कारोबारों की वृद्धि की संभावनाएं कमजोर होती हैं। इससे उनका विस्तार खासतौर से त्योहारी सीजन में प्रभावित हो सकता है।’’    

Advertising