सिर्फ 2 घंटे में सब्जी-फल और ग्रॉसरी डिलीवर करेगा Amazon फ्रेश स्टोर

Friday, Aug 23, 2019 - 11:58 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः ई-कॉमर्स दिग्गज कंपनी अमेजन अपने ग्राहकों के लिए एक नई सुविधा लेकर आई है जिसके तहत आपके ऑनलाइन ग्रॉसरी ऑर्डर करने के सिर्फ दो घंटे में ही डिलीवरी हो जाएगी। अमेजन इंडिया ने बेंगलुरु में दो घंटे में डिलीवरी देने वाला अमेजन फ्रेश स्टोर लॉन्च किया है।

नहीं लगेगा डिलीवरी चार्ज
इसके जरिए लोग अमेजन डॉट इन पर रोज़मर्रा की जरूरतों का सामान ऑर्डर कर सकेंगे। यह प्रोग्राम प्राइम नाऊ के तहत संचालित होगा और इसमें सुबह 6 बजे से रात के 12 बजे तक सब्जी, फल, ग्रॉसरी जैसे उत्पादों की डिलीवरी होगी। प्राइम मेंबर्स को सिर्फ 49 रुपए में 2 घंटे की डिलीवरी की सुविधा मिलेगी। इसके अलावा अगर आप 600 रुपए से ज्यादा की खरीदारी करते हैं तो कोई डिलीवरी चार्ज नहीं लगेगा। अगर इससे कम की खरीददारी करते हैं तो 29 रुपए अतिरिक्त डिलीवरी चार्ज लगेगा।

हजारों प्रोडक्ट्स की रेंज उपलब्ध
अभी यह सेवा सिर्फ बेंगलुरू में शुरू की जाएगी उसके बाद धीरे-धीरे इसे अन्य शहरों के ग्राहकों के लिए भी शुरू कर दिया जाएगा। अमेजन फ्रेश से ग्राहक फल व सब्जियों, डेयरी, चिकन आइस-क्रीम के साथ स्टेपल, पैकेज्ड, पर्सनल केयर और होमकेयर के 5,000 उत्पादों की रेंज में से ऑर्डर कर सकते हैं।

Supreet Kaur

Advertising