Flipkart को खरीद सकती है अमेजॉन!

Wednesday, Apr 04, 2018 - 02:23 PM (IST)

नई दिल्लीः पिछले काफी समय से कड़ी प्रतिस्‍पर्धा का सामना कर रही भारत की सबसे बड़ी ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट बिक सकती है। अमेरिकी कंपनी अमेजॉन जल्द ही इसके लिए बोली लगा सकती है। फिलहाल फ्लिपकार्ट अभी वॉलमार्ट इंक के साथ हिस्सेदारी बिक्री के लिए बातचीत कर रहा है। दरअसल, अमेजॉन और वॉलमार्ट, दोनों ही अमेरिकी कंपनियां हैं जो भारत के ऑनलाइन रिटेल स्पेस में अपना दबदबा कायम करने की कोशिश कर रही हैं।

हालांकि अमेजॉन ने इस तरह की किसी भी डील की संभावना को खारिज किया है, जबकि फ्लिपकार्ट की तरफ से भी कोई प्रतिक्रिया अभी तक नहीं दी है। बिजनेस न्यूजपेपर मिंट के मुताबिक फ्लिपकार्ट की डील वॉलमार्ट के साथ होने की ज्यादा संभावना है। मीडिया खबरों के मुताबिक, फ्लिपकार्ट में 40 फीसदी हिस्‍सेदारी खरीदने के लिए वॉलमार्ट उससे बातचीत कर रही है। 

खबरों के मुताबिक, फ्लिपकार्ट की वैल्‍यू इस समय 21 अरब डॉलर आंकी जा रही है। अगर वॉलमार्ट की फ्लिपकार्ट से डील हो जाती है तो इससे अमेजॉन के खिलाफ वह अधिक ताकत के साथ मुकाबला कर पाएगी, क्‍योंकि पिछले काफी समय से दोनों में कड़ी टक्‍कर है।
 

jyoti choudhary

Advertising