पैकेजिंग का अंदाज बदलेगा Amazon और Flipkart

Friday, Jun 09, 2017 - 04:38 PM (IST)

नई दिल्लीः अमेजॉन, फ्लिपकार्ट जैसी ई-कॉमर्स कंपनियों से आपके घर आने वाले सामान का पैकेट जल्द ही बदला नजर आएगा। इनकी पैकिंग को लेकर नए नियम आने वाले हैं। नए नियम के मुताबिक छोटे सामान दोगुने साइज के डब्बे में आएंगे और डेढ़ गुणा बड़े अक्षरों में सामान की जानकारी होगी। अब एम.आर.पी. पर साफ जानकारी देनी होगी। पैकेट पर ये भी बताना होगा कि सामान देशी है या विदेशी। शिकायतों के निपटारे के लिए पुख्ता व्यवस्था होगी।

बता दें कि ऑफलाइन डब्बाबंद सामान पर भी ये नियम लागू होंगे। इस बारे में उपभोक्ता मंत्रालय ने कानून मंत्रालय को मसौदा भेजा है। ये नियम 2 हफ्ते में लागू हो सकते हैं।

Advertising