सभी दुकानों पर अनिवार्य हो सकता है QR Code से पेमेंट

punjabkesari.in Monday, May 13, 2019 - 06:15 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार लंबे वक्त से डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देती आई है। अब सरकार इस दिशा में एक और कदम उठा सकती है। दरअसल सरकार दुकानों में QR आधारित पेमेंट सिस्टम लागू करना चाहती है। 

दुकानदारों को GST में मिलेगा फायदा 
इसके माध्यम से यूपीआई पेमेंट को बढ़ावा मिलने के साथ-साथ दुकानदारों को जीएसटी में फायदा मिलेगा। इस संदर्भ में एक अधिकारी ने बताया, 'हम इससे दुकानदारों, होटल मालिकों और ग्राहकों को फायदा पहुंचाने की प्लानिंग कर रहे हैं। सरकार के इस कदम को ध्यान में रखते हुए जीएसटी काउंसिल ने लोकसभा चुनाव से पहले ही अपनी सहमति प्रकट की थी।' 

बता दें कि डिजिटल पेमेंट को लेकर पिछले एक साल से चर्चा चल रही है। इतना ही नहीं, इस नए पेमेंट सिस्टम के लिए जीएसटी काउंसिल ने राज्यों के लिए एक पायलट प्रोजेक्ट भी बनाया है।

पेमेंट व्यवस्था पर काम कर रही है सरकार
क्यूआर आधारित पेमेंट सिस्टम से बी-टू-सी ट्रांजेक्शन के लिए पेमेंट व्यवस्था पेश करना है। फिलहाल सरकार नेशनल पेमेंट कॉर्पोर्शन ऑफ इंडिया के साथ मिलकर पेमेंट व्यवस्था पर काम कर रही है। ध्यान रहे कि ये नियम तय सीमा के ऊपर वाले दुकानदारों के लिए जरूरी किया जा सकता है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Recommended News

Related News