प्रभु का निर्देश, सभी एयरलाइंस और हवाई अड्डों का होगा सुरक्षा ऑडिट

Thursday, Sep 20, 2018 - 04:25 PM (IST)

नई दिल्लीः जेट एयरवेज में आज भयानक हादसा टलने के बाद नागर विमानन मंत्री सुरेश प्रभु ने सभी अनुसूचित एयरलाइंस और हवाई अड्डों के सुरक्षा ऑडिट का निर्देश दिया है। यात्रियों की सुरक्षा के मद्देनजर यह निर्देश दिया गया है।

यात्रियों के नाक और कान से निकलने लगा खून
बता दें कि गुरुवार को जेट एयरवेज की मुंबई से जयपुर उड़ान के यात्रियों को भारी संकट का का सामना करना पड़ा। इस उड़ान के चालक दल के सदस्य केबिन के वायु दबाव को नियंत्रित करने वाले बटन को दबाना भूल गए जिसकी वजह से कई यात्रियों के नाक और कान से खून आने लगा। प्रभु ने सुरक्षा ऑडिट का निर्देश यह घटना सामने आने के कुछ घंटों बाद दिया है।

मंत्री ने मांगी रिपोर्ट
एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि प्रभु ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे एक वृहद सुरक्षा ऑडिट योजना बनाएं। इसमें सभी अनुसूचित एयरलाइंस, हवाई अड्डों, उड़ान प्रशिक्षण स्कूलों तथा एमआरओ से संबंधित सभी सुरक्षा मानदंडों को शामिल किया जाएगा। प्रभु ने सुरक्षा ऑडिट तत्काल शुरू करने का निर्देश देते हुए उन्हें 30 दिन के भीतर इस पर रिपोर्ट मांगी है। मंत्री ने जेट एयरवेज की घटना के जांच के आदेश भी दिए हैं। 
 

Supreet Kaur

Advertising