अलीबाबा क्लाऊड भारत और इंडोनेशिया में खोलेगी डाटा केन्द्र

Sunday, Jun 11, 2017 - 11:22 AM (IST)

मुम्बई : अलीबाबा समूह की क्लाऊड कम्प्यूटिंग शाखा अलीबाबा क्लाऊड ने घोषणा की कि उसकी इस वित्त वर्ष के दौरान भारत के मुम्बई और इंडोनेशिया के जकार्ता में 2 नए डाटा केन्द्र खोलने की योजना है। अलीबाबा ने कहा कि हाल ही में घोषित मलेशिया के डाटा केन्द्र के साथ वह एशिया में अपने कम्प्यूटिंग संसाधनों में बड़ी वृद्धि करेगी और इस पूरे क्षेत्र में छोटे एवं मझौले उपक्रमों को प्रभावशाली, सस्ती और सुरक्षित क्लाऊड क्षमताओं से बड़ी मदद मिलेगी।
 

अलीबाबा समूह के वरिष्ठ उपाध्यक्ष और अलीबाबा के अध्यक्ष सिमोन हू ने कहा, ‘‘भारत और इंडोनेशिया में डाटा केन्द्र की स्थापना से इस क्षेत्र में और पूरी दुनिया में हमारी स्थिति मजबूत होगी।’’ इन तीनों केन्द्रों के साथ ही अलीबाबा के कुल डाटा केन्द्र वाले स्थान 17 हो जाएंगे जिनमें चीन, आस्ट्रेलिया, जर्मनी, जापान, हांगकांग, सिंगापुर, संयुक्त अरब अमीरात और अमेरिका भी शामिल हैं।

Advertising