अजमेरा रियल्टी की पहली तिमाही में बिक्री बुकिंग तीन गुना से अधिक होकर 400 करोड़ रुपए पर

Tuesday, Aug 09, 2022 - 05:13 PM (IST)

नई दिल्लीः अजमेरा रियल्टी एंड इंफ्रा इंडिया लिमिटेड की बिक्री बुकिंग चालू वित्त वर्ष 2022-23 की पहली तिमाही में तीन गुना से अधिक होकर 400 करोड़ रुपए पर पहुंच गई। संपत्ति की मांग बेहतर होने से कंपनी की बिक्री बढ़ी है। कंपनी ने मंगलवार को एक बयान में यह जानकारी दी। उसकी बिक्री बुकिंग एक साल पहले की इसी अवधि में 111 करोड़ रुपए थी। जून तिमाही में कंपनी का एकीकृत शुद्ध लाभ बढ़कर 11.57 करोड़ रुपए हो गया, जो पिछले वित्त वर्ष (2021-22) की समान तिमाही में 10.26 करोड़ रुपए था। 

हालांकि, आलोच्य तिमाही में कंपनी की कुल आय घटकर 55.12 करोड़ रुपए रह गई, जो एक साल पहले इसी अवधि में 135.27 करोड़ रुपए रही थी। अजमेरा रियल्टी एंड इंफ्रा के निदेशक धवल अजमेरा ने बयान में कहा कि ब्याज दरों और आवास कीमतों में बढ़ोतरी के बावजूद कंपनी ने चालू वित्त वर्ष में मजबूत प्रदर्शन किया है। अजमेरा रियल्टी एंड इंफ्रा, मुंबई महानगर क्षेत्र (एमएमआर) में कई परियोजनाएं विकसित कर रही है।
 

jyoti choudhary

Advertising