चेन्नई एयरपोर्ट के 2,500 कर्मचारियों को नौकरी जाने का डर, एटक ने हरदीप पुरी से मांगी मदद

Saturday, Aug 29, 2020 - 01:07 PM (IST)

नई दिल्ली: श्रमिक संगठन ‘ऑल इंडिया ट्रेड यूनियन काँग्रेस’ (एटक) ने चेन्नई हवाईअड्डे पर काम करने वाले 2,500 लोगों की नौकरी बचाने के लिए नागर विमानन मंत्री हरदीप पुरी से शुक्रवार को हस्तक्षेत्र की अपील की।

ये सभी हवाअड्डे पर जमीनी कामकाज और मालवहन संभालने वाली एजेंसी ‘बिल’ के कर्मचारी हैं।’ हवाईअड्डे पर जमीनी कामकाज और मालवहन संभालने का ठेका किसी और कंपनी को दिए जाने के बाद ‘भद्र इंटरनेशनल इंडिया लिमिटेड’ (बिल) के कर्मचारियों को नौकरी जाने का डर है। एटक की महासचिव अमरजीत कौर ने पुरी को लिखे एक पत्र में कहा, ‘भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) इन कर्मचारियों की मूल नियोक्ता है।

मेरा आपसे अनुरोध है कि इन सभी कर्मचारियों को उनके पद और वेतन के अनुरूप एएआई की कारगो लॉजिस्टिक एंड एलाइड सर्विसेस कंपनी लिमिटेड (क्लास) में या नयी ठेका पाने वाली कंपनी में शामिल करने का प्रावधान किया जाए।’ एटक ने पुरी से जल्द से जल्द हस्तक्षेप कर इन कर्मचारियों की नौकरी बचाने का आग्रह किया।




 

rajesh kumar

Advertising